सेंट सोल्जर के विद्यार्थियों ने स्वच्छता का लिया संकल्प

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:गुरजीत सोनू। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ, विकसित तथा उन्नत भारत की कल्पना भी शामिल थी।इस लिए हम सभी का फर्ज बनता है कि हम भी गांधी जी के सपनों के भारत की सृजना में अपना सहयोग दें। यह विचार प्रिंसिपल उर्मिल सूद ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल होशियारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधन करते हुए प्रकट किए।

Advertisements

 

इस अवसर पर छात्रों ने एक नाटक खेल कर साफ-सफाई के प्रति सचेत रहने, हफ्ते में दो घंटे व पूरे साल में 100 घंटे स्वच्छता को समर्पित करने का संदेश दिया। इस दौरान स्टाफ तथा छात्रों ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए स्कूल परिसर व स्कूल के आस-पास की साफ-सफाई की। इस मौके पर स्कूल का समूह नान टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here