जालंधर के ब्लड बैंक में अवैध वसूली की होनी चाहिए जांच, सभी रक्तदान संगठन वरुण जैन के साथ: गौरव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जालंधर के एक ब्लड बैंक में टैस्ट के नाम पर अधिक पैसे लेने के मामले में जालंधर ब्लड डोनर क्लब का समर्थन करते हुए शअरी चामुण्डा देवी ब्लाड डोनर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष गौरव छाबड़ा ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय मामला है कि रक्त के लिए टैस्ट के नाम पर अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वे ही नहीं पंजाब की समस्त ब्लड डोनर संगठन जालंधर के ब्लड डोनर संस्था के अध्यक्ष वरुण जैन के साथ हैं और ब्लक बैंक की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी। गौरव ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है और आज प्रदेश में रक्तदान की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदानी 24 घंटे तैयार रहते हैं और ऐसे ब्लड बैंक रक्त के नाम पर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने मांग की कि जालंधर के इस ब्लड बैंक में अवैध तौर से रक्तदानियों एवं जरुरतमंदों से अतिरिक्त पैसे लेने की जांच होनी चाहिए और अगर जांच में यह धांधली लंबे समय से चल रही सामने आती है तो इसका लाइसैंस रद्द कर देना चाहिए व इस पर ताला लगा देना चाहिए ताकि भविष्य में यह लोगों का आर्थिक शोषण न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here