आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चौहाल स्कूल में बच्चों के निबंध लेखन मुकाबले करवाए

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल मे प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की देखरेख में बच्चों के निबंध लेखन मुकाबले करवाए गए। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल चड्डा ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। बहुत से ऐसे स्वतंत्रता सेनानी भी रहे हैं जिनको अधिकतर बच्चे नहीं जानते। ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों की पहचान भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत करके बच्चों को उनके बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आजादी प्राप्त करने के बाद अब इसकी संभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों ने इसलिए अपने प्राण न्योछावर किए थे ताकि हमारा देश प्रगति की नई गाथा लिख सके। उन्होंने कहा कि हमें आपसी भाईचारा मजबूत करके देश व समाज की तरक्की के लिए काम करना। उन्होंने कहा कि इन सभी बातों की जानकारी बच्चों को होना जरूरी है ताकि उन्हें पता लग सके कि हमने कितनी मेहनत के बाद और कितनी कुर्बानियां देकर आजादी हासिल की है। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद,सुनीता तथा रजनीश डडवाल ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्योछावर कर के हमें आजादी ले कर दी ताकि हम आजादी की खुली हवा में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहीदों के प्रति हमेशा नतमस्तक रहना । निबंध लेखन मुकाबलों में अंजू कुमारी पहले, कामिनी दूसरे तथा आरुषि तीसरे स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here