पूर्व अर्ध सैनिक बलों की समस्याओं का समाधान करेंगे: दिलदार सिंह

दातारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। एक्स पैरा मिलिट्री सर्विसमेन पंजाब की एक विशेष बैठक राजपूत सभा भवन जालंधर में संपन्न हुई जिसमें पूर्व अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और विधवाओं की समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में जिला होशियारपुर के सेवानिवृत्त अर्धसैनिक बलों की संस्था के अध्यक्ष दिलदार सिंह ने भी शिरकत की और उन्होंने बैठक में अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और विधवाओं को दरपेश समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उनके समाधान के लिए पूरी कोशिश करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश अर्धसैनिक बल संस्था के अध्यक्ष सरदार पी एस संधु ने भी अपने संबोधन में अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सामने आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि अर्धसैनिक बलों के जवान भी विपरीत परिस्थितियों में एलएसी और एलओसी पर रहकर चीन और पाकिस्तान के बार्डर पर सीमाओं की सुरक्षा करते हैं ।

Advertisements

इसके अलावा देश में आंतरिक सुरक्षा संबंधी समस्याओं जैसे नक्सल समस्या, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद आदि में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं। इसलिए हमारे जवानों को भी वैसी ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए हम हमेशा कोशिश करते रहेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिलदार सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दो सौ से अधिक अर्धसैनिक बलों के सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here