कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने सफाई कर्मचारियों को किया डीसी रेट पर तैनात, जल्द पक्का करने की भी कही बात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारी यूनियन होशियारपुर नगर निगम के 122 मोहल्ला सैनिटेशन कमेटी के तहत आज 122 सफाई कर्मचारियों को कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने डी.सी. रेट पर तैनात करवा दिया, जिससे 3 हजार रुपए महीना कमाने वाले ये सफाई सेवक अब 10 हजार के लगभग वेतन पाएंगे। ये सफाई कर्मचारी, यूनियन के प्रधान करणजोत आदिया के साथ कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के निवास स्थान पर अपनी समस्याओं संबंधी मिलने गए थे।

Advertisements

इस अवसर पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने यह सपना देखा है कि मेरे पंजाब का हर नागरिक खुशहाल जीवन व्यतीत करे जिसके चलते लंबे समय से कम वेतन पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को आज डीसी रेट के तहत तैनात किया गया है। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन होशियारपुर के प्रधान करणजोत आदिया ने बताया कि मंत्री अरोड़ा ने यह सफाई कर्मी जो 3 हजार रुपए महीना पर काम कर रहे थे डीसी रेट तय होने पर इन्हें अब 10 हजार के लगभग वेतन प्राप्त होगा और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो इन्हें जल्द पक्के भी करवाएंगे ताकि वाल्मीकि समाज के लोग गरीबी से उठ सकें।

इस अवसर पर वाल्मीकि सभा के शहरी प्रधान तरसेम लाल आदिया, चेयरमैन तरसेम लाल हंस, वाल्मीकि सभा सीनियर सदस्य बिल्ला कोच, यूथ प्रधान लेख राज मट्टू अपने साथियों सहित और नगर निगम इंजीनियर जोगिंदर पाल आदिया, यूनियन के वाइस प्रधान सोमनाथ आदिया, चेयरमैन राकेश सिद्धू , सीनियर वाइस प्रधान बलराम, कैशियर अशोक, मीडिया प्रभारी पंकज अटवाल, जरनल सेक्रेटरी हीरा लाल, सदस्य आशु ब्रैंच, राकेश अटवाल, कैलाश, सेनेटरी सुपरवाइजर प्रधान रविंदर कुमार आदिया, वाइस प्रधान जयगोपाल आदिया, हरबिलास, बंटी, रजिंदर कुमार जिंदरी, सीवरमैन प्रधान बब्बू, सीवरमैन सुपरवाइजर, विक्रम, रोहित, नानक, रजिंदर, बाशा, लक्ष्मी, स्टीफन, मंजू, ममता, रेखा, सपना, अनु, ज्योति, सुदेश, भारती, प्रवीन आदि कर्मी मौजूद हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here