राज्य में 28446 टन धान की हुई खरीद

logo latest

चंडीगढ(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में 4 अक्तूबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 28446 टन धान की खऱीद की गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के विभिन्न खऱीद केन्द्रों में से खऱीदे गए कुल 28446 टन धान में से 20730 टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 7716 टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदा गया।

Advertisements

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 5363 टन, मार्कफैड्ड 5738 टन और पनसप द्वारा 3852 टन धान की फ़सल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन और पंजाब एग्रो फूडग्रेेन्ज़ कार्पोरेशन की तरफ से क्रमवार 3082 टन और 2695 टन धान की फ़सल खरीदी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here