एस.एस.ए रमसा अध्यापक विधायक गिलजिया को देंगे त्याग पत्र

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। वेतन घटाने और मरन वर्त पर बैठे अध्यापकों को सस्पेंड करने के विरोध में एस.एस.ए रमसा अध्यापकों की एक मीटिंग स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क में ब्लॉक प्रधान गुरनाम सिंह की अगुवाई में हुई। इस बैठक के दौरान सचिव मनदीप सिंह और प्रेस सचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा पंजाब के हंकारी मुख्य मंत्री, शिक्षा मंत्री व तनाशाह शिक्षा सचिव की तरफ से अध्यापकों के वेतन में 15 फीसदी कमी करना और कर अनशन पर बैठे अध्यापकों को सस्पेंड करना लोकतंत्र का कत्ल है और इस के नतीजे सरकार को आने वाली पंचायत चुनाव में भुगतने पड़ेंगे।

Advertisements

प्रधान गुरनाम सिंह ने कहा अगर सरकार सस्पेंड किए अध्यापकों को तुरंत बहाल नहीं करती तो सभी अध्यापक विरोध में हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां को सामूहिक त्याग पत्र देंगे। इस मौके पर मनदीप सिंह, गुरनाम सिंह, कमलजीत सिंह, वरिंदर सिंह, नरिंदर मंगल, सुखवीर सिंह, तरनजीत कौर, संदीप सिंह, संदीप कुमार, जोरावर सिंह, स्नेह लता, बलजीत कौर, वरिंदरजीत कौर, गुरबक्श कौर, सविता, मनिंदर कौर, रितेश्वर वालिया, मनदीप कौर, ज्योति टाक, अमनदीप कौर, विकास कुमार, जोरावर सिंह, संजय गांधी, बलदेव सिंह, नरिंदर सिंह, नवजोत कौर, रमनदीप कौर के अलावा बड़ी गिनती में अध्यापक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here