श्री रामलीला मंचन का पांचवां दिन: भगवान राम ने तोड़ा शिवधनुष, 13 को निकाली जाएगी राम बारात की शोभायात्रा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से करवाए जा रहे श्री राम लीला मंचन के पांचवें दिन दिन सीता स्वयंवर एवं भगवान राम द्वारा शिव धनुष तोडऩे का मंचन किया गया। इस दौरान दिखाया गया कि किस प्रकार राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया और महार्षि विश्वामित्र के साथ पधारे भगवान राम एवं लक्ष्मण जी को बुलाने के लिए पुरोहित सतानंद को भेजा गया। उनके निमंत्रण पर भगवान राम जनक सभा में पहुंचे और सभा में उपस्थित राजाओं द्वारा शिवधनुष न तोड़पाने पर जब राजा जनक हताष हो गए तो उस समय महार्षि विश्वामित्र ने भगवान राम को आशीर्वाद देते हुए धनुष तोडऩे की बात कही।

Advertisements

13 अक्तूबर को सायं 4 बजे निकाली जाएगी भगवान राम विवाह बारात की शोभायात्रा, एस.डी. स्कूल से चलकर श्री शक्ति मंदिर पहुंचकर होगी विश्रामित

इस पर भगवान राम ने शिवधनुष को प्रणाम किया और एक ही पल में धनुष को तोड़ दिया। धनुष तोडऩे की रर्जना से महार्षि परशुराम अपने आराध्य भगवान शिव का धनुष तोडऩे वाले को दंड देने जनक सभा में पहुंच गए। मगर जब भगवान राम ने उन्हें भगवान कहते हुए प्रणाम किया तो भगवान परशुराम का मन शांत हो गया। इस दौरान माता सीता एवं भगवान राम के विवाह के उपलक्ष्य में पूरी जनक नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया और दशरथ जी को संदेश भेजा गया। श्री राम लीला का यह मंचन देखकर सभी भावविभोर हो गए।

इस मौके पर प्रधान शिव सूद ने बताया कि भगवान श्री राम विवाह की शोभायात्रा 13 अक्तूबर को सायं 4 बजे एस.डी. स्कूल गौशाला बाजार से प्रारंभ होगी, जोकि शहर के अलग-अलग बाजारों से होती हुई नई आबादी स्थित श्री शक्ति मंदिर पहुंचकर विश्रामित होगी।

इस मौके पर गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, राजिंदर मोदगिल, आर.पी. धीर, डा. बिन्दुसार शुक्ला, कृष्ण गोपाल आनंद, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, निपुण शर्मा, अश्विनी शर्मा, नरोत्तम शर्मा, मनोहर लाल जैरथ, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल, अश्विनी गैंद, पंडित मुकेश कालिया, शिव कुमार काकू, वरुण कैंथ, विपुल वालिया, दीपद शारदा, हैप्पी नैय्यर, तरसेम मोदगिल, भगत विजय, राज कुमार रामा, दीपक वालिया, शिव जैन, योगेश कुमरा, संजीव ऐरी, दीप वालिया, पिंकी सूद एवं कुनाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here