संस्कार प्ले स्कूल के बच्चों ने सामाजिक बुराईयां जलाकर मनाया दशहरा

होशियारपुर। संस्कार प्ले स्कूल होशियारपुर में दशहरा महोत्सव के संबंधी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्याथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकार (सैकेंडरी) मोहन सिंह लेहल, प्रो. बलदेव सिंह बल्ली, प्रेम नाथ जोशी अखिल भारतीय कल्याण मंच, एैली अशोक पुरी, नरिंदर सिंह जस्सल, गुरप्रीत कौर म्यूनिसीपल कमीशनर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। जिसमेंसभी बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल के डायरैक्टर नरेश बैंस ने संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करनेका संदेश देता है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा एक झांकी के रूप में रावण को न मारते हुए समाज में फैली बुराईयों जैसे पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए आंतकवाद और विश्व में फैले प्रदूषण तथा नशे व भ्रष्टाचार  को खत्म करने के लिए सभी उपस्थिति को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर श्री राम के स्वरुप मेंसजे बच्चे द्वारा मुख्यातिथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमेंराम के स्वरुप में तनवीर, सीता केस्वरुप मनवी, तनमें लक्षमण के रुप में, मदर ट्रेसा हितैशी, भारत माता केस्वरुप अविरुप, हनुमान के स्वरुप में काविश ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि की ओर सेपौधेभी लगाए गए। इस मौके पर प्रिंसिपल तनवी द्वारा आए हुए मुख्यातिथि का स्वागत करते उनका धन्यवाद किया। 

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here