भाजपा ने जहरीली शराब पीने से मरे लोगों के परिजनों को 25-25 लाख देने की मांग संबंधी लगाया धरना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पिछले दिनों पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरे लोगों को 25-25 लाख देने की मांग करते हुए भाजपा की तरफ से हल्का शाम चौरासी में धरना लगाया गया। इस धरने की अगुवाई जसबीर सिंह पप्पी और मनोज कुमार मल्होत्रा कर रहे थे। जिन्होंने कहा कि यह सब पंजाब की कांग्रेस सरकार की नालायकी के कारण हुआ हैं। उन्होंने पंजाब की कैप्टेन सरकार को से मांग की है कि मरने वालों को 5 लाख नहीं 25-25 लाख मिलने चाहिए।

Advertisements

जसबीर पप्पी ने कहा कि पंजाब में गैरकानूनी शराब बिकना आम बात हो गई हैं। इसमें सरकार का पूरा सहयोग होता है तभी तो 2 नंबर की दारु आम बिक रही हैं। इस मोके पर भाजपा के द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। इस दौरान सरकार को मांग पत्र भी सौंपा गया। इस अवसर पर अश्वनी गोबिंद मंडल प्रधान, अजय चोपड़ा, अवतार सिंह, कुलदीप सिंह मुरगाई,जसबीर सिंह पप्पी, मनोज मल्होत्रा, गुरजीत सिंह सिमी, हरजीत सिंह, मनोज धीर, शाम सैनी, सोनू टंडन, पृथ्वी सिंह, अवतार सिंह, जतिन कुमार, रछपाल सिंह, कमलजीत सिंह, रविंदर फौजी और कुलदीप कुमार के इलावा और बहुत सारे हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here