जिला स्तरीय पेंटिंग मुकाबलों में अमनदीप व हर्षदीप रहे प्रथम स्थान पर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। मिशन तंदरुरस्त पंजाब के तहत जिलाधीश ईशा कालिया के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल के मार्ग दर्शन में जिला स्तरीय पेंटिंग मुकाबलो का आयोजन सरकारी सीनीयर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर में किया गया। इन मुकाबलो में विजेता विद्यार्थियो के प्रोत्साहन हेतु इनाम वितरित करते हुए प्रो.भारत भूषण भारती ने कहा कि कला मनुष्य को सुंदर जीवन जीना सिखाती है। उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए काफी कुछ किया जाना बाकी है। कलाकार इस में अपना बहुत योगदान दे सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा जिले से आए कला अध्यापको को अपनी कला के माध्यम से विद्यार्थियो को समाज को सुंदर, सभ्य तथा गुणवान बनाने का आह्वान किया। इससे पहले जिला स्तरीय मुकाबलो का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल तथा स्कूल के प्रिंसीपल अश्विनी दत्ता ने किया। इस मौके पर मोहन ङ्क्षसह लेहल ने कहा कि बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही है उन्हें केवल मोका मिलना चाहिए।

मिडल ग्रुप में अमनदीप डाहडा पहले, परमिंदर सिंह सीकरी दूसरे तथा सुखविंदर सिंह नैनोवाल वैद तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सैकेंडरी ग्रुप में हर्षदीप बहादुरपुर वाहिया पहले, विशाल शेरगढ दूसरे तथा किरणदीप कौर भूंगा तथा अमित ठाकुर सरकारी स्क्कूल घंटाघर तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रोजैक्ट इंजार्च कृष्ण गोपाल के. जी. शेरगढ़, मनोज दत्ता लैक्चरार, बेअंत सिंह, मुकेश कुमार, जतिंदर सैनी, हरबंस सिंह, सीमा सैनी, मनजीत सिंह, सुरजीत राजा, जतिंदर सिंह सोनी, जसवीर सिंह, अमनदीप सिंह, उपासना आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here