खेल मेले में सिल्वर ओक स्कूल का रहा शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर में चल रहे सात दिवसीय वार्षिक खेल मेले के दुसरे पड़ाव में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करवाई। संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टु के दिशानिर्देशों के अधीन प्रथम पड़ाव के विजेता खिलाडिय़ों को प्रिंसीपल राकेश शर्मा, प्रशासिका मनीषा संगर व मैनेजर करनजीत सिंह ने सांझे तौर पर पुरस्कार वितरित किए। खेल मेले के दुसरे पड़ाव में खेल विभाग के इंचार्ज संजीव शर्मा, गुरदयाल सिंह व अमरजीत कौर की देखरेख में एल.के.जी., यू.के.जी. तथा प्रथम कक्षा के बच्चों ने दौड़, बाल रेस, जंप रेस में हिस्सा लिया। 50 मीटर एल.के.जी. वर्ग में सिमरनप्रीत कौर, सीरत, जसमीन प्रीत कौर, हरकीरत कौर, जसमीन कौर विजेता रहीं। लडक़ों के वर्ग में तेजस, राजबीर सिंह, सिमरनप्रीत सिंह, कृष्णा पटेल, तनवीर सिंह विजेता रहे। बाल रेस में गुरनीत कौर, तानीया, मनप्रीत कौर व अरमीत कौर विजेता रहीं।

Advertisements

लडक़ों में शाश्वत, गुरफतेह सिंह, गुरनूर सिंह व प्रिंस विजेता रहे। यू.के.जी. वर्ग में निम्रतप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, सहजप्रीत कौर, जसमीन कौर विजेता रहीं। लडक़ों के वर्ग में एकमजीत सिंह, रणवीर सिंह, अरमान, हरनूर सिंह, अरमानदीप सिंह विजेता रहे। जंप रेस में परणीत, याशिका, सीरत, महकप्रीत कौर, नवनीत कौर विजेता रहीं। लडक़ों के वर्ग में हरप्रीत सिंह, युवराज सिंह, कनव, गुणप्रीत सिंह, सुखमनप्रीत सिंह, राजवीर सिंह विजेता रहे। प्रथम कक्षा वर्ग के मुकाबलों में 50 मीटर दौड़ में हरसिमरन कौर, सेहजलीन कौर, जीवन कौर, अनमोलप्रीत कौर, बरानदीप कौर, विजेता रहीं। लडक़ों के वर्ग में गुरवीर सिंह, सरताज सिंह, लवदीप प्रधान, हरनूर सिंह, मनराज सिंह विजेता रहे। जंप रेस में वंशदीप कौर, ईशा सैनी, हरगुन, लवप्रीत, मनमीत कौर विजेता रहीं। लडक़ों के वर्ग में जसकमल सिंह, जसप्रीत सिंह, गुरशान सिंह, विक्रमजीत सिंह व रोहितप्रीत सिंह विजेता रहे। इस दौरान नीना, अनुराधा, ईशा, सीमा सैनी, रुपिंदर कौर, लवलीन, बिक्रमजीत सिंह, तरुण सैनी, राजवीर कौर, राजविंदर कौर जगबंधन सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here