बाक्सिंग मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने बढ़ाया जिले का गौरव, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:गुरजीत सोनू। राज्य स्तरीय स्कूल बाक्सिंग मुकाबले बठिंडा में सम्पन्न हुए। जिसमें होशियारपुर जिले के खिलाडिय़ों ने जीत हासिल करके अपने साथ-साथ माता पिता व जिले का नाम रोशन किया है।

Advertisements

इस दौरान कनवीनर सुरजीत सिंह नारु नंगल तथा जसवंत सिंह लांबडा स्कूल ने इन खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगे भी मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सरदार मोहन सिंह लेहल ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया तथा आगे भी बढिय़ा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी दलजीत सिंह, बाक्सिंग कोच हरजंग सिंह, इंचार्ज अनुज वासुदेवा, आंचल, मनु आदि उपस्थित थे।

जानकारी देते हुए कोच हरजंग सिंह ने बताया कि लड़कियों के मुकाबलों में सकीना सलीम उर्फ मुस्कान, मानसी भवोता, अनीशा ने पहला अनमोल व अनुराधा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह लडक़ों के मुकाबलों में आदित्य व प्रभलीन ने पहला गोपी ने दूसरा मोहित, इंद्रजीत ने तीसरा स्थान हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here