पंजाब स्टेट इनविटेशन बास्केटबाल चैंपियनशिप होशियारपुर के रही नाम

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा युनाइटिड स्पोट्र्स क्लब की ओर से करवाई जा रही माता संत कौर यादगारी पंजाब स्टेट इन्विटेशन बास्केटबाल चैंपियनशिप में होशियारपुर की टीम और टांडा की टीम प्रथम रही। क्लब प्रबंधकों कोच ब्रिज शर्मा, पार्षद गुरसेवक मार्शल,मनीपाल सिंह, वरिंदर पुंज व सुखवीर सिंह के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा (लडक़े)में खेल प्रमोटर भगत सिंह और कोच हरजाप सिंह की सरपरस्ती में करवाई गई। चैंपियनशिप में दिग्ज टीमों ने भाग लिया। इस दौरान ओपन मुकाबले में टांडा की टीम ने ग्रिफ्न क्लब गढ़दीवाल की टीम को हराया इसी तरह अंडर- 19 वर्ग में भी टांडा की टीम ने बसी दौलत खां की टीम को हराया।

Advertisements

स्टेट इनविटेशन मुकाबले में होशियारपुर की टीम ने अमृतसर की टीम को कड़े मुकाबले में 70 – 64 से हराया । इस दौरान टांडा के राजवीर सिंह और अमृतसर के रेशम को बैस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन पर मुख्या मेहमान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने विजेता टीमों को सम्मनित करते टांडा इलाके में खेलों और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रहे टांडा युनाइटिड स्पोट्र्स क्लब और कोच ब्रिज मोहन शर्मा की सराहना की।

इस मौके थाना मुखी बिक्रम सिंह, मंजीत सिंह खालसा, मंजीत सिंह एक्सीएन, रिंपा शर्मा दसूहा, प्रिंसीपल दविंदर कलसी, नगर कौंसल प्रधान हरी कृष्ण सैनी, उपप्रधान जगजीवन जग्गी, डाक्टर केवल सिंह, पार्षद लखविंदर मुल्तानी, डॉ सरदारी लाल,गगन वैद, सतीश नैयर ,राजेश लाडी, राज कुमार राजू, पिंकी संगर, सुखविंदर झावर,सनी पंडित, जोगिंदर सिंह, राकेश बिट्टू, गुरचरण सिंह, प्रकाश सिंह कमल,बॉबी मालवा, सुमित तुली, किशन बिट्टू, मुनीश कुमार, जगतार सिंह, अर्जन सिंह, मास्टर सुखबीर सिंह, मास्टर बलबीर सिंह, चरणजीत सिंह गोराया, राजवीर सिंह , बलदेव मित्र, डा. बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, दविंदर कुमार, कुलवंत सिंह, संदीप सैनी बौबी इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here