नशा मुक्ति डिटॉक्सीफिकेशन इलाज के लिए जिले में दो केंद्र : डा. गुरविंदर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिला नशा मुक्ति केंद्र मोहल्ला फतेहगढ़ नगर निगम होशियारपुर के डा. बी. आर. अंबेडकर मीटिंग हाल में बलवीर राज पी.सी.एस कमिश्रर नगर निगम, तथा सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी की अध्यक्षता में निगम के समूह स्टॉफ के साथ नशाखोरी, इसके इलाज के बारे संक्षेप में विचार चर्चा की गई। इस मौके पर डा. गुरविंदर सिंह मैडिकल अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ बातचीत कर बताया कि नशे का सेवन एक लंबे समय तक चलने वाली तथा बार-बार होने वाली बीमारी है, जिसके साथ समाजिक, मानसिक तौर पर नुकसान होता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मरीजों के लिए जिला होशियारपुर में डिटॉक्सीफिकेशन के लिए दो केंद्र होशियारपुर तथा दसूहा के पुर्नवास केन्द्र मोहल्ला फतेहगढ़ में है जहां मरीजों का इलाज किया जाता है। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से एक ओर ओ.ओ.ए.टी क्लीनिकों की शुरूआत की गई। जहां मरीजों का इलाज जीभ के नीचे रखने वाली दवाई बिपरोनोरफिन व निलोक्सीन के साथ मरीज के परिवार की लिखती सहमती के उपरांत किया जाता है। इस संबंधी जानकारी के लिए 01882-244636 पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर प्रशांत आदिया, निशा रानी मैनेजर, संदीप कुमारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here