देश प्रेम की भावना को सुदृढ़ कर रही है ‘भारत को जानो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: संजीव अरोड़ा

compitition
– सेंट सोल्जर और सर्वहितकारी विद्या मंदिर के बच्चों ने जीती प्रतियोगिता- 

होशियारपुर। भारत विकास परिषद की तरफ से ‘भारत को जानो’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन टॉडलर्स होम स्टडी हाल माडल टाउन में प्रधान जगमीत सिंह सेठी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें परिषद के प्रांतीय कनवीनर एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग की लिखित परीक्षा में स्कूलों में सेंट सोल्डर डिवाइन पब्लिक स्कूल, विद्या मंदिर स्कूल, सर्वहितकारी स्कूल, श्री गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल एवं एस.डी. स्कूल के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा के पश्चात प्रथम आने वाले बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के समीक्षा व संजय ने सीनियर वर्ग में तथा सर्वहितकारी विद्या मंदिर की रीतू कुमारी तथा मिन्हास ने जूनियर वर्ग में प्रथाम स्थान पाया। यह बच्चे प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा पूरे प्रांत में ‘भारत को जानो’ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जा रही है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ीयां अपने देश और देश की खातिर अपनी कुर्बानी देने वालों के विषय में जान सकें। प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में उतीर्ण होने वाले बच्चे राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संजीव अरोड़ा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और भारत के प्रति दिलों में प्रेम बरकरार रखने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं रामवाण हैं, क्योंकि इनके माध्यम से हमारे बच्चे अपने देश व संस्कृति को करीब से जान पाते हैं। इस अवसर पर जगमीत सिंह सेठी व महासचिव राजिंदर मोदगिल ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग देने वालों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा समाज सेवा के साथ-साथ देश वासियों में देशप्रेम की भावना का संचार करने हेतु भी कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन मैडम उपिंदर परमार एवं सुषमा वालिया ने तथा अंक तालिका की भूमिका तनवीर, इंद्रप्रीत तथा सुप्रिया ने निभाई। इस मौके पर विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अन्य के अलावा कुलविंदर सिंह सचदेवा, तरसेम मोदगिल, कुलवंत सिंह पसरीचा, एच.के. नकड़ा, दविंदर अरोड़ा, राज कुमार मलिक, सिद्धार्थ गुलाटी, रविंदर भाटिया, लोकेश खन्ना, परवीन कुमार व मनोज ओहरी उपस्थित थे।
फोटो:- विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते संजीव अरोड़ा, जगमीत सेठी, राजिंदर मोदगिल व अन्य।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here