आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने गढ़शंकर में मनाया धन्वंतरि दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर वैल्फेयर एसोसिएशन गढ़शंकर ने भगवान धन्वंतरी जन्मोत्सव के संबंध में एक समागम का आयोजन किया। जिसमें गढ़शंकर के विधायक जय सिंह रोड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जबकि धनवंतरी वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान सुमन कुमार सूद और जनक राज शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। समागम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान हरभजन मेहमी कथा सरपरस्त जोगिंदर सिंह नंबरदार ने की। इस मौके पर विधायक जय सिंह रोड़ी ने कहा कि आर.एम.पी. डाक्टरों, हकीमों व वैद्यों को आ रही समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इन समस्याओं के मुद्दे को विधानसभा में उठाकर इसका हल करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोग जरूरतमंद लोगों को सस्ता इलाज उपलब्ध करवाते हैं तथा यह इलाज कोई साइड इफैक्ट नहीं देता। इसका इलाज रोग जड़ से मिटा देता है।

Advertisements

उन्होंने उपस्थित लोगों को भगवान धन्वंतरी के जन्म दिवस की मुबारकबाद दी इस मौके पर धनवंतरी वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि हर समागम में उन्हें मांगे हल करने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन फिर वर्ष भर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब दूसरे प्रदेश का इंजीनियर अथवा डॉक्टर पंजाब में दाखिल हो कर काम कर सकता है तो दूसरे प्रदेश से आर.एम.पी. की डिग्री लेकर पंजाब में प्रेक्टिस करने से क्यों रोका जाता है। उन्होंने कहा कि यह दोहरा मापदंड आखिर कब तक इस वर्ग को भुगतना पड़ेगा, इसी दौराम उन्होंने बताया कि धनवंतरी वैद्य मंडल सीमित साधनों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का प्रचार व प्रसार निरंतर कर रहा है। सुमन सूद ने कहा कि हरभज मेहमी तथा आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर वैल्फेयर एसोसिएशन गढ़शंकर आर.एम.पी. डाक्टरों हकीम तथा वैद्यों के हितों की रक्षा के लिए जो प्रयास कर रही है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर प्रधान हरभज मेहमी तथा सरपरस्त योगेंद्र सिंह नंबरदार ने कहा कि वह हमेशा से ही सरकार से मांग करते हैं कि सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाया जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कैप्टन सरकार दूसरे वर्गों की तरह उनकी समस्याओं की तरफ भी ध्यान देगी। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव हरभजन सिंह, सुखबीर सिंह, सुखबीर राम, नम्रता खन्ना, चमन लाल आहलुवालिया, अजय, चारू वालिया, हरविंदर सिंह के अलावा पठानकोट से फकीरचंद, विजय शंभू, राजेश कुमार, जोधामल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here