किसान संघर्ष कमेटी ने केंद्र व राज्य सरकार का पुतला जलाकर किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर/ टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। किसान संघर्ष कमेटी पंजाब ने केंद्र तथा राज्य सरकार का पुतला जलाया। जथेदार सविंदर सिंह ठठिखारा के नेतृत्व में आयोजित बैठक दौरान केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी करते हुए संघर्ष कमेटी सदस्यों ने पुतला जलाया। इस दौरान अपने संबोधन में सविंदर सिंह ठठिखारा ने कहा कि सरकार जानबूझ कर आबादकार किसानों को उजाडऩे में लगी हुई है।

Advertisements

किसानों की अच्छी भली फसल को उजाड़ कर व उनसे उनकी ज़मीन छीन कर कानून के उल्ट काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने गन्ना काश्तकार किसानों के मसले हल नहीं किए तथा जंगलात विभाग ने आबादकार किसानों पर किए गए पर्चे रद्द नहीं किए तो संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार की ही होगी।

इस दौरान कश्मीर सिंह, सुखजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, परमिंदर सिंह, मनजिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, गुरजीत सिंह, गुरभेज सिंह, सुखदेव सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here