जिले में 3937 हुए नामांकन, नामांकन पत्र भरने का समय 19 दिसंबर तक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिलाधीश ईशा कालिया ने बताया कि जिले में 30 दिसंबर को होने वाले पंचायती चुनाव के संबंध में 19 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले तीन दिनों में उम्मीदवारों की ओर से 3937 नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के पास दाखिल करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 1115 सरपंच के उम्मीदवारों व 2822 पंच के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं।  डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी, जबकि 21 दिसंबर को नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान दिए जाएंगे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक वोटें पड़ेंगी और इसी दिन वोटें पड़ जाने के बाद वोटों की संख्या और नतीजों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान दौरान उम्मीदवार की तरफ से किए जाने वाले खर्च किए की सीमा सरपंच के लिए 30 हजार रुपए, जबकि पंच के लिए 20 हजार रुपए तय की गई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here