विभिन्न गांवों की पंचायतों ने कैबिनेट मंत्री अरोड़ा से की भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव नंदन की नवगठित पंचायत ने सरपंच पवन कुमार की अगुवाई में कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा से भेंट की। इस अवसर पर श्री अरोड़ा ने पंचायत को बधाई देते हुए गांव के विकास के लिए सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने पंचायत को कहा कि वे गांव के विकास को प्राथमिकता दें और समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएं। इस अवसर पर अन्य के अलावा पंच भूपिंदर सिंह, पंच जगतार सिंह, पंच अमर नाथ, नंबरदार सुरिंदर सिंह, पंच कुलविंदर कौर, पंच रमनप्रीत कौर, कुलदीप सिंह नंदन, गुरबचन सिंह, हरभजन सिंह, विनोद कुमार, नंबरदार विनय कुमार, अवतार सिंह, परमजीत लाल, दविंदर सिंह, शंकर दास, सर्बजीत सिंह, परमजीत सिंह मौजूद थे।

Advertisements

इसके अलावा अन्य गांवों के सरपंच व पंच जिनमें गांव बस्सी गुलाम हुसैन के सरपंत नरवीर सिंह नंदी, चौहाल मोहल्ला रामगढ़ सरपंच बीना कुमारी, बिलासपुर से सरपंच गुरमीत पाबला, गांव मन्नन के सरपंच कमलजीत कौर, न्यू बैंक कालोनी से तेजिंदर सिंह, न्यू कालोनी चौहाल से बलविंदर भट्टी, चौहाल से जसवंत सिंह, मांढी से डा. जतिंदर, हर कृष्ण नगर से रमिंदर सिंह, बस्सी पुरानी से कुलदीप अरोड़ा, आनंदगढ़ से रवेल सिंह, चक्क साधी से राजिंदर कौर, शांति नगर से जसविंदर कौर, नारी से सरपंच कुशला देवी, नसरां से कशमीर कौर, नारु नंगल खास से देवराज, धारीवाल से सोहन लाल, थथलां से सुमनजीत, अलाहाबाद से बलविंदर सिंह सोनू, नई आबादी बस्सी गुलाम हुसैन से रेखा रानी, मोछपुर से हरजीत कौर, बस्सी जमील खां से सरपंच कशमीर कौर के अलावा सिंहपुर, सतियाल व बस्सी दौलतखां, शेरगढ़ व आदमवाल से सरपंचों एवं पंचों ने श्री अरोड़ा से भेंट की और श्री अरोड़ा ने उन्हें जीत की बधाई दी व सरकार द्वारा गांवों के विकास की बात दोहराई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here