जे.एम.ए. के अमनदीप व पी.डी.आर्य की वैशाली ने जीते स्वर्ण पदक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। दो दिवसीय 7वीं जिला होशियारपुर ताइक्वांडो प्रतियोगिता ओम प्रकाश पहलवान की याद में पी.डी.आर्य महिला सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अशोक बग्गा सीनियर उप प्रधान जिला होशियारपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन ने किया। इस दौरान प्रिंसिपल टिमाटनी आहलुवालिया महासचिव, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा लडक़े व लड़कियों ने भाग लिया है।

Advertisements

इस मौके पर जानकारी देते हुए प्रिंसिपल टिमाटनी आहलुवालिया ने बताया कि सब-जूनियर वर्ग में 26-29 कि.ग्रा लड़कियों में वैशाली पी.डी.आर्य स्कूल ने स्वर्ण, रीद्धिमा पी.डी.आर्य स्कूल ने रजत, कृतिका व भावना विद्या मंदिर स्कूल ने कांस्य पदक जीता। 29-32 कि.ग्रा. में अमनदीप जे.एम.ए. स्कूल हरियाना ने स्वर्ण, प्रिया पी.डी .आर्य स्कूल ने रजत, चांदनी व मुस्कान पी.डी.आर्य स्कूल ने कांस्य पदक प्राप्त कर जीत अर्जित की। इस अवसर पर प्रधान राजेश ओहरी एडवोकेट, मलकीयत सिंह चीफ कोच आफ इंडिया, प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह, सुभाष शर्मा, प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह, दलजीत सिंह ए.ई.ओ., सुरेश अग्रवाल, हरभजन सिंह, मनोज कुमार, आंचल कुमारी, कमलेश शर्मा, अंकुर शर्मा, रूकमनी, पवन कुमार ब्लैक बेल्ट, हरजीत सिंह कंग, पूनम कुमारी, कमलजीत सिंह, प्रिंसिपल दर्शन शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here