समाज को संगठित करने में संस्थाओं की भूमिका अहम: नरेंद्र अत्री

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हिमाचल एकता मंच द्वारा एन.जी.ओ. भवन में आयोजित शाने-ए-हमीरपुर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी एवं पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने कहा कि वर्तमान में व्यस्तताओं के दौर में समाज को संगठित करके सामाजिक हित में कार्य करने में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं अहम भूमिका निभा रही हैं।

Advertisements

वर्तमान में ज्वलंत विषय जैसे भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता, बढ़ रही नशाखोरी के खिलाफ अभियान, अपनी संस्कृति का संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आदि में सामाजिक संस्थाएं बढ़-चढक़र भाग ले रही हैं। हिमाचल एकता मंच का विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित व उत्साहित करने का प्रयास अत्यंत सराहनीय कदम है।

यह जानकारी आंचल एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज व महासचिव सुभाष राणा ने दी। नरेंद्र अत्री ने सांस्कृतिक, खेलकूद, स्वास्थ्य, नशा निवारण जैसे क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रहे प्रतिनिधियों को सम्मानित कर उनके योगदान की प्रशंसा करते कहा कि वह निरंतर ऐसी गतिविधियों को जारी रखें ताकि समाज विरोधी कार्य कर रही ताकतों को रोका जा सके। भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने की कल्पना में दिन रात एक कर रहे देश के प्रधानमंत्री के लक्ष्य में अपना योगदान सुनिश्चित किया जा सके।

इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एम.पी. दुग्गल, प्रचारक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान रानी सीमा, मिसेज नॉर्थ इंडिया 2018 अनु चंदेल, पुलिस प्रभारी थाना हमीरपुर गौतम कुमार, कमांडेंट अशोक रागड़ा और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर लोक गायक हंसराज, ओम प्रकाश चंदेल सहित युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here