समाज सेवक रविंदर सिंह चौहान को लायंस गौरव ने किया सम्मानित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। समाज सेवी संस्था लायंस क्लब टांडा गौरव की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जनरल बाड़ी के समूह सदस्यों ने भाग लेते हुए आने वाले समय में किए जाने वाले समाज सेवी कार्यों की रुपरेखा तैयार की। क्लब प्रधान जसदेव सिंह रामगढिय़ा के नेतृत्व में आयोजित बैठक का आगाज लायंस प्रार्थना के साथ किया गया।

Advertisements

उपरांत लायंस क्लब 321 डी के पूर्व गवर्नर राजीव कुकरेजा की मौजूदगी में क्लब को नि:शुल्क मैडीकल कैंपों तथा समाज सेवी प्रोजेक्टों में वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले प्रवासी पंजाबी समाज सेवक रविंदर सिंह चौहान पुत्र चाचा तरसेम सिंह को समूह क्लब सदस्यों ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान जसदेव सिंह व पूर्व गवर्नर राजीव कुकरेजा ने मुख्य अतिथि रविंदर सिंह चौहान के साथ क्लब की ओर से किए गए समाज सेवी कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि नि:शुल्क मैडीकल कैंप, आंखों के जांच शिविर लगाने के साथ साथ स्कूल के विद्यार्थियोंं को सर्दियों में बूट तथा जर्सियां भी दी गई हैं, आने वाले दिनों में भी क्लब की ओर से विभिन्न स्कूलों में जर्सियां व बूट दिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से शिमला पहाड़ी पार्क को ओर भी सुंदर तथा सुविधा संपन्न बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रवासी पंजाबी चौहान ने इस दौरान क्लब के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए लगातार सहायता का भरोसा दिलाया।

इस दौरान एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह, करनैल सिंह मालवा, रोहित टंडन, हेमंत मेनराय, डा. उपासक भगत, अवतार बोबी मालवा, पंकज सचदेवा, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, जगदीप मान, दीपक जैन, कुलदीप सिंह गिल, कमल सैनी, सुधीर सोंधी बावा, कमलेश जैन, राकेश चीनू, राजन बत्रा, एडवोकेट हरदीप सिंह, विकास मरवाहा, बलविंदर खुराना, रुपिंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here