गरीबों को 5 मरले के प्लाट दिए जाने का कार्य शुरू: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। “मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपने चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए कार्यरत हैं और इसके नतीजे लोगों के सामने आ रहे हैं।” यह विचार डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा 5 मरले के प्लाट गरीबों को देने का वायदा पूरा करने संबधिंत प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डा. राज ने इस के अंतर्गत गाँव फलाही के लाभार्थियों को सरकार की तरफ से सनद-पत्र दिए गए। डा. राज ने कहा कि जल्द ही इस स्कीम के अंतर्गत चब्बेवाल हलके के बाकी गाँवों के जरूरतमंद व्यक्तियों तक भी इसका लाभ पहुँचाया जाएगा।

Advertisements

भूमि चिनाई कर रहे कामगार को प्लाटों की अनूदंतन स्कीम बारे जानकारी देते हुए डा. राज ने बताया कि अनूदान पात्र को अलाट किये गए प्लाट पर सभी मालिकाना हक होंगे और इस प्लाट और मकान बनाने के लिए उसको हाउसिंग डैवलैपमेंट बोर्ड से कजऱ् भी मिल सकता है। आवेदनकर्ता के कानूनी वारिसों के भी इस प्लाट सबंधी सभी हक बनते हैं। डा. राज कुमार ने इस कदम के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपने सभी चुनावी वायदे पूरे करने की रास्ते पर हैं और ऐसे प्रयास उनकी गरीब पक्षीय सोच को उजागर करते हैं। इस मौके पर डा. राज के साथ बी.डी.पी.ओ.जसविंदर सिंह, फलाही के पंचायत सदस्यों सहित सरपंच सूरजीत लाल विजय कुमार फलाही और लाभार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here