नोटबंदी से जनता को हो रही परेशानियों के लिए “मोदी” जिम्मेदार: सचदेवा

-आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, मोदी से पूछा, नोटबंदी से जमा हुए कालेधन के आंकड़े किए जाएं सार्वजनिक-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नोटबंदी के 100 दिन बाद भी जनता की परेशानियां हल न होने तथा प्रधानमंत्री से यह सवाल करने कि ‘नोटबंदी से कितना काला धन आया’ के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से राष्ट्र स्तर पर किए गए आह्वान पर होशियारपुर में भी आम आदमी पार्टी के वालंटियरों की तरफ से आप नेता परमजीत सिंह सचदेवा, जसवीर सिंह राजा, रमन कुमार तथा डा. रवजोत सिंह की अगुवाई में ग्रीन व्यू पार्क के समीप स्टेट बैंक के सामने शांतिरपूर्वक एक घंटे का रोष धरना दिया गया। इस मौके पर आप नेताओं ने केन्द्र सरकार से नोटबंदी से जमा हुए कालेधन संबंधी आंकड़ों को सार्वजनित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि किसान, व्यापार तथा छोटे दुकानदार नोटबंदी के कारण लगातार बैंकों के बार कतारों में खड़े रहे, जिस कारण उनका व्यापार पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका है। मोदी के उनके अपने शब्दों की याद करवाते हुए जब मोदी ने कहा था कि ‘नोटबंदी के कारण कालेधन वालों की नींद उड़ जाएगी और आम आदमी एक शांतमयी जिंदगी जिएगा’ संबंधी आप नेताओं ने कहा कि मोदी के इस फैसले से आम इंसान की जिंदगी पूरी तरह से डर से भर गई है और लाइनों में खड़े किसान, मजदूर व आम लोग मोदी की नजर में भ्रष्ट हैं। मोदी से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि क्या नोटबदी से भ्रष्टाचारियों को कई फर्क पड़ा, किसानों को हुए नुकसान का हिसाब दो, नोटबंदी से बेरोजगार हुए युवाओं को हिसाब दो, व्यापारियों को हुए नुकसान का हिसाब दो और बताओ कि नोटबंदी से अब तक कितना कालाधन जमा हुआ। इस मौके पर परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि नोटबंदी के 100 दिन बीत जाने के बाद भी जनता को कोई राहत नहीं मिली है तथा लोग डर के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि 100 दिनों में 100 से अधिक लोग अपने जीवन से हाथ धो बैठे हैं तथा उनकी मौत व आम जनता को नोटबंदी से हो रही परेशानियों के लिए मोदी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। इस मौके पर मोहन लाल पहलवान, संदीप सैनी, मदल लाल सूद, सतवंत सियान, अवतार सिंह, जसदीप सिंह, कैप्टन हरभजन सिंह, जगविंदर सिंह, संघा सहित बड़ी संख्या में आप वालंटियर्स मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here