स्वामी सर्वानंदगिरि रीजनल कैंपस बजवाड़ा में वार्षिक स्पोट्र्स मीट आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब यूनीविर्सटी क्षेत्रीय सैंटर स्वामी सर्वानंद गिरी बजवाड़ा में 7वीं वार्षिक स्पोर्टस मीट शानो शौक्त से समाप्त हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, कब्ड्डी, खो-खो, बास्कटबाल, शार्टपुट्ट, डिस्कस थ्रो, कैरम, चैस, लंबी छाल, जवलीन, 100 मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर आदि मुकाबले करवाए गए। इस अवसर पर भूपिन्दर सिंह कमाडैंट पुलिस ट्रेनिंग सैंटर जहानखेलां मुख्य मेहमान के तौर पर तथा इंजी: परमजीत सिंह चेयरमैन श्री गुरु नानक देव एजुकेशन ट्रस्ट डल्लेवाल विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर कमाडैंट भूपिन्दर सिंह ने स्पोर्टस मीट की सराहना करते कहा कि खेलें विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं, जिससे जहां विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है, वहीं वो मानसिक तौर पर बलवान बनते है। इस अवसर पर इंजी: परमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को इस तरह के मुकाबलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने तथा मेहनत करके अपनी मंजि़ल प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

इस अवसर पर कैंपस के डायरैक्टर डा. हरमिंदर सिंह बैंस ने समूह स्टाफ तथा विद्यार्थियों को वार्षिक स्पोट्र्स मीट की सफलता के लिए बधाई देते कहा कि खिलाडिय़ों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए है। इस अवसर पर गौरव सैनी फैकिलिटी स्पोट्र्स इंचार्ज ने तीन दिनों की खेलों के शड्यूल संबंधी जानकारी दी तथा खिलाडिय़ों को जोश तथा खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुनीतइंद्र सिंह कंग तथा नवनीत कौर बाजवा स्टूडैंटस स्पोट्र्स कोआर्डिनेटर मेहमानों, स्टाफ व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here