बच्चों ने निकाला चेतना मार्च, किया सुभाष चंद्र बोस को याद

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ओक इंटरनेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सहबाजपुर के विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जन्मजयंती मनाई। संस्था के चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशानिर्देशों के अधीन प्रिंसिपल राकेश शर्मा की अगुवाई में विद्यार्थियों ने चेतना मार्च निकालते हुए नेता जी सुभाष चंद्र बोस को याद किया।

Advertisements

इस मौके प्रिंसिपल राकेश शर्मा और प्रशासिका मनीषा संगर ने नेता जी के जीवन और देश की आज़ादी लिए किए संघर्ष के बारे जानकारी देते बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा में कटक के एक संपन्न बंगाली परिवार में हुआ था। बोस के पिता का नाम ‘जानकीनाथ बोस’ और माँ का नाम ‘प्रभावती’ था। जानकीनाथ बोस कटक शहर के मशहूर वक़ील थे। उनके आजादी संघर्ष बारे जानकारी देते इस मौके उन्होंने विद्यार्थियों को शहीदों के सपनों वाले भारत के निर्माण का आह्वान किया। इस मौके करनजीत सैनी, तरण सैनी, बिक्रमजीत सिंह, संजीव शर्मा, गजिंदर, राजबीर कौर, सृष्टि, अमरजीत कौर, पूजा, गुरदयाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here