देश को नई बुलंदियों तक पहुंचाने हेतु मोदी को दोबारा पी.एम. बनाना जरूरी: सांपला

man ki baat program at dasuya

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): देश के पीएम नरेंदर मोदी द्वारा हर महीनें मन की बात कार्यक्रम को लोगों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत रविवार को दसूहा के बाबा बर्फानी लंगर हाल में एकत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समागम में केंद्रीय मंत्री विजय सांपला विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हाल में मौजूद लोगों को पीएम श्री नरेंदर मोदी द्वारा शुरू किये कार्यक्रम मन की बात संबंधी विस्तारपूर्वक बताया।

Advertisements

बाबा बर्फानी लंगर हाल में केंद्रीय मंत्री सांपला ने नेताओं के साथ देखा पी.एम. का मन की बात कार्यक्रम

श्री सांपला ने कहा कि पीएम द्वारा ये एक ऐसा कार्यक्रम है जो आम लोगों तक पहुंच रहा है और इससे लोगों को केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कामों व आगामी समय में जो काम करने है संबंधी बताया जाता है। इस दौरान बाबा बर्फानी लंगर हाल में दो बड़ी स्क्रीन लगाई गई जिस पर पीएम नरेंदर मोदी द्वारा मन की बात का सीधा प्रसारण आम लोगों व भाजपा नेेताओं व वर्करों को दिखाया गया। इस दौरान बाबा बर्फानी लंगर हाल में 600 के करीब कार्यकर्ता व नेतागण मौजूद थे।

श्री सांपला ने कहा कि अगर देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना है तो हम सबको एक बार दोबारा से नरेंदर मोदी को पीएम बनाना होगा तांकि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को सुचारू ढंग से पूरा कर आम व गरीब लोगों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरूणेश शॉकर, पूर्व विधायिका बीबी सुखजीत कौर साही, नरिंदर परमार प्रभारी मुकरियां, अरविंदर सिंह रसूलपुर, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान रविंदर रवि, जवाहर खुराना, प्रधान नगर कौंसिल दूसहा डा. हरसिमरत साही, प्रधान संजीव मिन्हास, दलजीत जीतू, अमनदीप हैप्पी, पिंकी शर्मा के अलावा अन्य भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here