हमीरपुर: कामगारों ने न्यूनतम वेतन 18 हज़ार रुपए मांगा

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। कामगारों को न्यूनतम वेतन 18 हज़ार रुपए मासिक प्रदान करने के लिए भारतीय मज़दूर संघ ने वीरवार को रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया । श्रमिक हितों को सख्ती से लागू न करने पर मजदूर नेता खफ़़ा दिखे । बारिश के बावजूद धरने में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । बाद में कामगार उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे व जिलाधीश के माध्यम से प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा ।

Advertisements

जिलाधीश के माध्यम से प्रदेश सरकार को सौंपा ज्ञापन

इस मौक़े पर भारतीय मज़दूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष बी.सी. शर्मा ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए । उन्होंने कहा कि सभी विभागों में न्यूनतम मासिक वेतन 18 हज़ार रुपए लागू किया जाए । उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीक़े से आवाज़ उठाते रहेंगे। भारतीय मजदूर संघ हमेशा राष्ट्रवादी ताकतों के साथ है तथा इस मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार नहीं किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here