केंद्रिय मंत्री सांपला के मार्गदर्शन पर दिव्यांजनों को बांटे ट्राईसाईकिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सामाजिक न्याय व अधिकारिता केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के मार्ग दर्शन पर उनके राजनीतिक सचिव भारत भूषण वर्मा ने जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साईकिल व व्हीलचेयर वितरित की। इस दौरान भारत भूषण वर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री सांपला ने कहा है कि जरूरतमंद दिव्यांगजन सरकारी सुविधा से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी कड़ी में डीएवी स्कूल में एक समागम दौरान जरूरतमंद दिव्यांगजनों को जरूरी उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने बताया ये उपकरण निशुल्क लोगों को वितरित किये जाते है।

Advertisements

वर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की और से एलिम्को के सहयोग से एडीआईपी योजना के अंतर्गत ये समागम करवाया गया था। भारत भूषण वर्मा ने बताया कि कैंप में एलिम्कों के सहायक यंत्र व उपकरण प्रदान किये गये है। उन्होंने बताया कि आज खन्नी गांव की राधा रानी, फुगलाणा के प्रदीप कुमार को आधुनिक ट्राई साईकिल दिये गये। उन्होंने बताया केंद्र सरकार हर वर्ष दिव्यांगजों को करोड़ो रूपये के जरूरी उपकरण बांटती है। इस दौरान जिला समाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, भाजपा एस.सी मोर्चा के मीडिया प्रभारी दिलबाग सिंह सिद्धू, मंडल प्रधान हरदीप लौंगियां व डीएवी कालेज आफ एजूकेशन के प्रिंसीपल शाम सुंदर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here