मोहल्ला जगतपुरा में अवैध रुप से बनाई जा रही कमर्शियल इमारत को नगर निगम ने गिराया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम की ओर से मोहल्ला जगतपुरा में अवैध रुप से बनाई जा रही कमर्शियल इमारत को गिरा दिया गया। जानकारी देते हुए नगर निगम कमिश्नर हरबीर सिंह ने बताया कि मोहल्ला जगतपुरा में एक रिहायशी मकान का नक्शा पास था लेकिन मकान मालिक की ओर से वहां पर तीन दुकानें बनाई जा रही थी, जो कि नियमों के मुताबिक गलत था। नगर निगम के ध्यान में जब यह सारा मामला आया तो विभाग की टीम ने मकान मालिक को दुकान बनाने के लिए मना किया लेकिन उसने विभागीय निर्देशों की परवाह नहीं की।

Advertisements

शुक्रवार को जब वह अपनी दुकान का लैंटर डालने लगा तो निगम अधिकारियों की टीम ने उसे लैंटर डालने से रोका, परंतु वह रुके नहीं। जिसके चलते नगर निगम की टीम ने म्यूनिसिपल कार्पोरेशन एक्ट 1976 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जे.सी.बी. की मदद से अवैध कमर्शियल इमारत को गिरा दिया। नगर निगम कमिश्नर हरबीर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जिस उपयोग से इमारत बनाना चाहते हैं उसी का नक्शा पास करवाएं। उन्होंने कहा कि रिहायशी नक्शा पास करवा कर वहां पर कमर्शियल इमारत बनाना अवैध है और निगम की ओर से किसी भी रुप में म्यूनसिपल कार्पोरेशन एक्ट का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here