पंजाब सरकार 31 मार्च तक वितरित करे एस.सी, एस.टी स्कॉलरशिप: सांपला

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के सभी कालेजों और इन कालेजों में पढऩे वाले एस.सी, एस.टी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार ने बहुत बड़ी राहत दी है। इन कालेजों में पढऩे वाले एस.सी, एस.टी विद्यार्थियों के लिए कालेजों को एस.सी, एस.टी स्कॉलरशिप का पूरा बकाया 31 मार्च 2019 तक देने के लिए पंजाब सरकार को ये राशि जल्द से जल्द देने के लिए कहा है। उक्त बातों का प्रगटावा सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री विजय सांपला ने किया।

Advertisements

उन्होंने बताया केंद्र सरकार की तरफ से पहले भी पंजाब सरकार को एस.सी एस.टी स्कॉलरशिप स्कीम के लिए 170 करोड़ की राशि जारी की थी और अब केंद्र सरकार ने इसी स्कीम के अंतर्गत 114 करोड़ रूपये (285 करोड़)जारी करने के अपने वादे को पूरा किया है। श्री सांपला ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया और किसी वर्ग के साथ बिना किसी भेदभााव से काम किया। लेकिन राज्य सरकार की तरफ से कालेजों को केंद्र की तरफ से जारी राशि को कालेजों को न देने से कालेज प्रबंधकों में भारी रोष था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2019 तक पंजाब के सभी कालेजों को केंद्र सरकार की तरफ से जारी राशि को वितरित करने के आदेश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here