केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु आदमपुर में 7 मार्च को अत्याधुनिक हवाई अड्डे का करेंगे शिलान्यास: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दोआबा क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहे आदमपुर हवाई अड्डे में अत्याधुनिक हवाई अड्डे का शिलान्यास केन्द्रीय उड्यन मंत्री सुरेश प्रभु 7 मार्च को करेंगे। इस संबंधी एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में दी। श्री सांपला ने बताया कि केन्द्र सरकार की तरफ से इस प्रोजैक्ट के लिए 115 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं तथा यह देश के अत्याधुनिक टर्मिनल्स में से एक होगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां से मुंबई एवं जयपुर के लिए भी उड़ाने शुरु होने जा रही हैं। जिस संबंधी सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी हुई है। यह उड़ाने शुरु होने से यहां के विस्तार के और मार्ग प्रशस्त होंगे तथा उनका प्रयास है कि आदमपुर से घरेलु के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ाने भी शुरु हों, क्योंकि दोआबा क्षेत्र के अधिकतर लोग विदेशों में रहते हैं। उन्होंने बताया कि समारोह सुबह 11 बजे शुरु होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here