सांपला ने गाड़ी रोककर जाना घायलों का कुशलक्षेम, गंभीर को पहुंचाया अस्पताल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टांडा उड़मुड़ में आयोजित एक समारोह में भाग लेने जा रहे केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने रास्ते में हादसे में घायल हुए लोगों का गाड़ी रुकवाकर कुशलक्षेम जाना और गंभीर घायल हुए व्यक्ति को अपनी गाड़ी में सिविल अस्पताल टांडा पहुंचाया। श्री सांपला टांडा में हल्का उड़मुड़ की करीब 50 पंचायतों को विकास कार्यों के लिए ग्रांट भेंट करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान जब वे टंडा के समीप पहुंचे तो सडक़ पर हुए हादसे के कारण काफी लोग जमा थे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलैंस का इंतजार कर रहे थे।

Advertisements

इसी दौरान जब श्री सांपला ने यह दृश्य देखा तो उन्होंने तुरंत ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा और वे गाड़ी से उतर कर घायलों के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों का कुशलक्षेम जाना और गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति व महिला को अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया। श्री सांपला को लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल के आगे अचानक कुत्ता आ जाने से हादसे मोटरसाइकिल पर सवार महिला व पुरुष गिर गए तथा उनकी चपेट में आने से एक अन्य मोटरसाइकिल सवार भी गिर गया। जिस कारण दो लोगों को थोड़ी गंभीर चोट आई, जबकि अन्य को मामूली चोटें लगी। गनीमत रही कि अति व्यस्तत्म इस मार्ग पर कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी। सांपला ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की और टांडा में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here