श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर में गौर पूर्णिमा के उपलक्ष्य में निकाली प्रभात फेरी

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संजय कालिया। श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में गौर पूर्णिमा के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली प्रभात फेरियों की श्रृँख्ला में आज पांचवी प्रभात फेरी मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर फगवाड़ा गेट, चाहरबाग की गलियों से होती हुई मंदिर में विश्राम हुई । जिसका शुभारंभ पुजारी नंद दुलाल, कुलदीप मेहता, सनी दुआ, कपिल शर्मा, गौर हरी द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, पंचतत्व अथवा हरे कृष्णा महामंत्र संकीर्तन द्वारा किया गया। इस मौकेे पर राज कुमार जिंदल ने जय शचीनंदन जय गौर हरि, गदाधर प्राणधन नदिया बिहारी.., कुलदीप मेहता ने हरि बोल हरि बोल हरि बोल भाई रे.. और राजेंद्र लूथरा में जय जय राधा रमण हरि बोल-जय जय राधा रमण हरि बोल का भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर ठाकुर जी की पालकी की सेवा प्रेम चोपड़ा और गुरविंदर ने की।

Advertisements

इस अवसर पर महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया की श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग जालंधर में 21 मार्च 2019 को गौर पूर्णिमा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसमें प्रात: 10.30 बजे से 4 बजे तक श्री चैतन्य चरितामृत ग्रंथ का पाठ होगा और साए 5 बजे से लेकर 9 बजे तक श्री चैतन्य महाप्रभु जी का अभिषेक भोग राग आरती हरिनाम संकीर्तन हरि कथा होगी तथा 22 मार्च 2019 को श्री जगन्नाथ मिश्र उत्सव मंदिर में मनाया जाएगा। जिस का समय सायं 7.30 बजे से लेकर 10 बजे तक होगा। इसके पश्चात आए हुए सभी भक्तों को भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी और सभी को प्रसाद मिलेगा।

इस अवसर पर रेवती रमन गुप्ता, गगन अरोड़ा, जवाहर लाल अरोड़ा, राममिलन पांडे, सत्यव्रत गुप्ता, राकेश कोछठ, चैतन दास, तरसेम लाल गुप्ता, राज कुमार जिंदल, चंद्र मोहन राय, गुलशन, अजय अग्रवाल, संजय कालिया राजेंद्र लूथरा, राजेश शर्मा, विजय सागड, नीरज कोली, रोहित घई, हेमंत थापर, वैभव शर्मा, रेखा सागड, सरोज जिंदल, अंजू गुप्ता, नीना शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here