नकारात्मक ऊर्जा का नाश करते हैं होली के रंग: पार्षद तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्त्व है। हर त्यौहार समाज को ऊर्जावान करता है। इसी तरह होला के रंग भी नकारात्मक ऊर्जा का नाश करते हैं। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता महिला मोर्चा पंजाब की प्रदेश सचिव पार्षद नीति तलवाड़ ने नारायण नगर, वार्ड नंबर 4 में वार्ड वासियों सहित प्रभावशाली होली महोत्त्सव मनाने के अवसर पर कहे।

Advertisements

पार्षद तलवाड़ ने कहा कि त्यौहारों का मकसद हमेशा समाज को जोडऩा रहा है। उन्होंने कहा कि होली के रंग की एक चुटकी सम्बन्धों को मधुर बनाने में सहायक होती है। इस मौके पर यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने कहा कि हम भारतीयों को अपनी मूल जड़ से जुडऩा ही होगा और त्यौहारों को श्रद्धा व पारंपरिक तरीके से मना कर ही हम अपनी आने वाली पीढिय़ों को इस से जोड़ पाएंगे।

उन्होने कहा कि धार्मिक दृष्टिकोण से जीवन जीने की कला केवल भारत वर्ष में ही प्रचलित थी। इस प्रचलन की ताकत को भांपते हुए विदेशी ताकतों ने हमारी मानसिकता पर आधु्निकता का प्रहार शुरू किया है। उन्होने कहा कि आधुनिक होना बुरी बात नहीं, पर आधुनिकता के साथ साथ सुंस्कृत रहना भी अनिवार्य है।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला की धर्मपत्नि श्री मति सुदेश सांपला ने कहा कि रंगों का यह पर्व देशवासियों के जीवन में खुशियां ले कर आए, इस ओर हम सब को कदम बढ़ाने होंगे। उन्होने कहा कि आज हर एक भारतीय पुन: भारतीय सभ्यता से जुड़ रहा है। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भारतीयों का मानसिक ताकत प्रदान करता है। इस अवसर पर रंगों के साथ साथ फूुलों की होली खेल कर वार्ड वासियों ने एक दूसरे को बधाई दी।

इस अवसर पर विजय अग्रवाल, दविन्द्र दुआ, मदन लाल सैनी, भारत गंडोतरा, प्रिंसीपल उमेश शर्मा, पार्षद प्रवीण सैनी, पार्षद मोनिका कतना, सुषमा सेतिया, जसविंदर कौर, पूजा वशिष्ट, कृष्णा थापर, मुस्कान पराशर, प्रिया सैनी, बलवीर कौर, राज तलवाड़, रजनी तलवाड़, पूजा गौतम, जतिंदर कौर, किमजोत कौर, अमानत सिंह सैनी, आफरीन सैनी, हिमानी नकड़ा, मोनिका चड्डा, ऊषा किरण, सुमित्रा, संतोष रानी, बबली, नीतू थापर, प्रिंयका शर्मा, रीटा भोपला, नीतू तलवाड़, शिवानी तलवाड़, सुदेश रानी, बबल, सीमा, वीनू कुठियाल, हेमलता, रंजीव तलवाड़, मनीष चड्डा, विकास तिवाड़ी, विवेक सैनी गोल्डी, वरिंदर सूद, हरप्रीत सेठी, गुरमिंदर कौर लाडी, वरूण सैनी, संजीव थापर, परमजीत कौर, मंगत राम मंगी, सरबजीत भोपला, लाडी मेहतपुर, गुरविंदर कौर व अन्य वार्ड वासी भी अपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here