हमीरपुर: नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

logo latest

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हमीरपुर स्थित गांधी चौक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें त्रिवेणी कला संगम के कलकारों ने नुक्कड़ नाटकों व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान की महता के बारे में जागरूक किया। लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रत्येक व्यस्क नागरिक तथा विशेषकर युवाओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए पेरित किया गया।

Advertisements

छूटे हुए युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के अतिरिक्त मतदाता सूचियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here