रयात बाहरा स्कूल में बेबी शो, नन्हें बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के दिशा-निर्देशों अनुसार रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल में नन्हें बच्चों की अंदरुनी प्रतिभा को उभारने के लिए बेबी शो का आयोजन किया गया जिस में (2-3)(3-5) और (5-6) वर्ष उम्र की तीन कैटेगरी के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर गांव बूथगढ़ की सरपंच सरोज बाला ,गांव नंगल शहीदां की सरपंच परमजीत कौर , रयात बाहरा नर्सिंग कालेज के प्रिंसीपल प्रो. मीनाक्षी चांद के अलावा मनीष भल्ला और जगदीप वैद विशेष तौर पर उपस्थित हुए । प्रिंसीपल एपीएस चावला ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बचपन एक फूल की तरह होता है अगर इसकी सही देख-भाल की जाए तो इसकी महक से चार चुफेरे को महका देती है ।

Advertisements

उन्होनें कहा कि भविष्य में बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने के लिए ऐसे आयोजन अवश्य किए जाएंगे। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग प्रोग्राम पेश किया जिसमें गिद्धे भांगड़े के अलावा रैंप वॉक, डांस इत्यादि शामिल था। इस शो में बच्चों के अलावा उनके माता-पिता ने भी रैंप वॉक कर अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाया । स्कूल की अध्यापिका सोनिया जसवाल और राजविंदर कौर ने बतौर जज की भूमिका को बेखूवी से निभाया । कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने स्कूल प्रिंसीपल के अलावा स्कूल के समस्त स्टाफ को इस आयोजन की बधाई दी । अंत शो दौरान करवाए गए मुकाबलों में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया । इस मौके पर बच्चों के माता-पिता के अलावा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here