भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक जरुरी, परन्तु नोटबंदी का फैसला गलत: एडवोकेट मरवाहा

congress-28-11-16ReportBy:-CameramanLakhwinder Lucky/Gurjit Sonu

Advertisements

-होशियारपुर में कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन- नोटबंदी के विरोध में आज होशियारपुर कांग्रेस ने ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि कांग्रेस सदैव ही भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ रही है तथा रहेगी। परन्तु नोटबंदी का जो फैसला एन.डी.ए. सरकार द्वारा लिया गया है वह सरासर जनता के साथ अन्याय है और वे उसका कड़ा विरोध करते हैं। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि नोटबंदी से परेशान जनता अपने कामकाज से बेजार हो गई, क्योंकि नोटबंदी के चलते उनहें अपना कीमती समय बैंकों के बाहर लाइनों में खड़े होकर व्यतीत करने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को छोटी-छोटी जरुरतों की पूर्ति के लिए एक-दूसरे के समक्ष हाथ फैलाने को मजबूर कर दिया है। मरवाहा ने कहा कि उज्ज्वल भविष्य के सपने दिखाकर जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा यह सारा एक सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। परन्तु जनता इनके हर षड्यंत्र का जवाब देगी।

मरवाहा ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव वो फैसले लिए हैं जिनसे देश की जनता को राहत मिले, ऐसे फैसले नहीं किए जो जनता के लिए आफत भरे हों। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन पर अगर केन्द्र सरकार रोक लगाना चाहती थी तो उसे इसके लिए पहले व्यापक प्रबंध भी करने चाहिए थे ताकि लोगों को इस तरह से परेशानी का सामना न करना पड़ता। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद, मीडिया इंचार्ज एवं कांग्रेस जिला शिकायत निवारण कमेटी के चेयरमैन सुमेश सोनी, जय प्रकाश शर्मा, पार्षद सरवण सिंह, पार्षद ध्यान चंद ध्याना, पार्षद सुरिंदर पाल, सुखबीर सिंह, सुदर्शन धीर पार्षद, मनजीत सिंह, अमनदीप, नवप्रीत रैहल, परमजीत सिंह पम्मा, रवि शर्मा, नवप्रीत रैहल कांग्रेस यूथ प्रधान, अमनदीप सेठी, सागर, गौरव, अमरीक चौहान, मनदीप पठानिया, चेतन अरोड़ा, अश्विनी, रजनी ठाकुर पार्षद, मलकीत सिंह ढट्ट, सेवा सिंह, प्रेम पाल, राजू जोड़ा, दीपक, कुलदीप चंद, गुरचरण सिंह, करनैल सिंह, ठाकुर दास, नरिंदर सिंह, हरविंदर बौबी, गौरव महिंद्रु, तारा सिंह, गिरधारी लाल, सेवा सिंह, गुरचरन सिमह, कुलदीप कुमार, जतिंदर कुमार, प्रेम पाल, शिंगारा सिंह, ठाकुर दास, अश्विनी कुमार, नरिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, हरभजन लाल, गुरमेल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here