कोरोना आपदा में मोदी सरकार पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है: रणजीत सिंह राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा केन्द्र पर कोरोना आपदा के दौरान एक पैसे की मदद न करने के आरोप का जवाब देते हुए आज भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना आपदा को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर रख कर हर प्रदेश को हर प्रकार की संभव सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री से लेकर लोकल स्तर के कांग्रेस नेता कोरोना आपदा में झूठी ब्यानबाजी करके राजनीतिक लाभ ढूंढ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र ने कोविड-19 से बचाव हेतु पंजाब पर 1621.87 करोड़ रुपए खर्च किये हैं जिसमें तुरंत प्रभाव से 33 हजार 615 एन-95 मास्क, 4500 पी.पी.ई. किटस व 10.70 लाख हाइड्रोक्लोरोक्विन गोलियां देना शामिल है। एस.डी.आर.एफ. फंड से प्रथम किश्त के रूप में पंजाब को 247.50 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। नैशनल हैल्थ मिशन के तहत पंजाब को 112.69 करोड़ रुपए का भुगतान केन्द्र द्वारा किया गया हैं जिसमें 25 मार्च को 40.82 करोड़ रुपए जबकि 6 अप्रैल को जारी किये 71.87 करोड़ रुपए शामिल हैं। पंजाब के उज्जवला योजना लाभार्थियों को 3.21 लाख गैस सिलेंडर निशुल्क रिफिल किये गए हैं।

Advertisements

केंद्र सरकार पर पंजाब की सहायता न करने के आरोप झूठे, देश के लोगों को सिर्फ पीएम मोदी पर विश्वास

 

murliwala

पी.एम. किसान योजना के तहत प्रदेश के 18 लाख 22 हजार 656 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए प्रति खाते के हिसाब से 364.53 रुपए का भुगतान किया गया है। पी.एम. जन धन योजना के तहत 33 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में पांच-पांच सौ रुपए के रूप में 165.28 करोड़ रुपए जबकि 1.40 लाख वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग श्रेणी के लाभार्थियों को पांच-पांच सौ रुपए की आर्थिक सहायता के हिसाब से कुल 7.02 करोड़ रुपए दिये जा चुके हैं। भवन एवं निर्माण लाभार्थियों को 190.80 करोड़ का फंड जारी हो चुका है। ई.पी.एफ.ओ. के कुल 4440 लाभार्थियों को 9.23 करोड़ रुपए का भुगतान कोरोना आपदा के चलते केन्द्र की मोदी सरकार ने किया है।

उन्होंने बताया कि उज्जवला, जनधन तथा पैन्शन स्कीमों का लाभ कोरोना आपदा के तहत सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा अनुसार तीन महीने तक दिया जाना है। जिसमें अप्रैल, मई व जून के महीने शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में जैकारे व जयघोष का जो ऐलान मुख्यमंत्री ने किया था उसमें भी घटिया राजनीतिक मंशा थी जिसे प्रदेश की जनता ने स्वीकार नहीं किया। ओर वही दूसरी ओर भाजपा के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणा अपने युवा साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जिसमें युवा मोर्चा की टीम राशन वितरण, लंगर व्यवस्था से लेकर लोगों को प्रधानमंत्री राहतकोष व आरोग्य सेतु ऐप से लोगों को जुङने के लिए प्रेरित करने का काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here