बिहार व मध्यप्रदेश राज्य के पंजाब में फंसे लोग सहायता के लिए करें आनलाइन अप्लाई: जिलाधीश

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि बिहार व मध्य प्रदेश सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि लाकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे बिहार राज्य से संबंधित मजदूर परिवारों व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के खातों में 1000 रुपए की राशी डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंधी बिहार सरकार की ओर से वेबसाइट www.aapda.bih.nic.in जारी की गई है, जिस पर लाभार्थी खुद को रजिस्टर्ड कर इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कीम सिर्फ बिहार के उन निवासियों के लिए हैं, जो कोरोना वायरस के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं।

Advertisements

अपनीत रियात ने बताया कि इस संबंधी जरुरी दस्तावेज जैसे लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक का खाता नंबरस जिसकी ब्रांच बिहार राज्य में हो। इसके अलावा एक साफ तस्वीर(सैल्फी) जो आधार कार्ड से मेल खाती हो, एक आधार नंबर पर एक ही रजिस्ट्रेशन की जाए। इस लिए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओ.टी.पी. का मोबाइल एप पर प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राशी सीधे लाभार्थी के खातों में ही जाएगी।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस संबंधी बिहार भवन नई दिल्ली में हैल्पलाइन नंबर 011-23792009, 23014326 व 23013884 भी स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पटना कंट्रोल रुम नंबर 0612-2294204, 2294205 भी स्थापित किए गए हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश राज्य के निवासी फोन नंबर 0755 -2411180 पर फोन कर किसी भी तरह की सहायता ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here