विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दी वी.वी.पैट मशीनों की जानकारी, निकाली जागरूकता रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन के निर्देशों पर होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते गांव चक्क साधू, खडक़ा, बस्सी किकरां, जहानखेलां, बसी मुस्तफा, बजवाड़ा तथा इलाहाबाद में दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ युवा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप टीम द्वारा विशेष जागरुकता कैंप लगाए गए।

Advertisements

इस दौरान चक्क साधू से खडक़ा तक एक जागरुकता रैली भी निकाली गई। जिसमें तहसीलदार हरमिंदर सिंह, ए.डी.ओ. डा. किरणजीत कुमार, सी.डी.पी.ओ. रणजीत कौर, सुपरिटैंडेंट मंजू बाला, स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी व आयुश शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए। मतदाता जागरुकता कैंप के बारे में जानकारी देते हुए चंद्र प्रकाश सैनी तथा आयुश शर्मा ने बताया कि गांव चक्क साधू में 11 दिव्यांग मतदाताओं की पहचान की गई। खडक़ा में 10, बसी मुस्तफा में 12, जहानखेला में 22, बसी किकरां में 11 इलाहाबाद में 6 दिवांग मतदाताओं की पहचान की गई है।

उन्होने बताया कि एस.डी.एम मेजर अमित सरीन के आदेशानुसार विधानसभा होशियारपुर के हर दिव्यांग मतदाता तक पहुंच करने का प्रयास किया जाएगा तांकि 19 मई को होने वाले मतदान में वह भाग ले सकें।उन्होने कहा कि इसके अलावा पहली बार मतदाता बने मतदाताओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हे वी.वी.पैट व इ.वी.एम के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होने कहा कि इस बार क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का प्रयास किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here