संगीतमय दिव्य श्री राम कथा के उपलक्ष्य में कलश यात्रा 6 अप्रैल को

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। श्री राम चरित मानस प्रचार मण्डल की ओर से अनंत श्री विभूषित महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानन्द सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में 44वें वार्षिक श्री राम नवमी महोत्सव के पावन अवसर पर 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक श्री राम भवन, चाँद नगर बहादुरपुर में दिव्य श्री राम कथा आयोजित की जाएगी।

Advertisements

6 अप्रैल से शाम 5 बजे से रात 8.30 बजे तक कथा व्यास साध्वी अमृतानंदमयी मानस समीक्षा जी संगीतमय श्री राम कथा का रसपान कराएंगे। मण्डल प्रधान हरीश सैनी ने बताया कि शनिवार 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे ध्वज पूजन व हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के साथ व कलश यात्रा के साथ दिव्य कथा का आगाज किया जाएगा। स्वामी कृष्णानंद जी महाराज, स्नेहमयी मां स्नेह अमृतानंद जी, व डेरा बाबा चरणशाह से महंत रमिंदर दास जी विशेष तौर पर आर्शीवाद देंगे।

सुश्री सरिता शर्मा बतौर मुख्य यजमान की भूमिका निभाएंगे। श्री राम नवमी उत्सव शनिवार 13 अप्रैल को श्री सुंदर काण्ड का सामूहिक पाठ सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, तदोपरांत कन्या पूजन, ब्रह्मण भोजन व विशाल भण्डारा आयोजित कर कथा को विश्राम दिया जाएगा। रविवार 14 अप्रैल को सामूहिक विवाह भी करवाए जाएंगे। श्री राम कथा के उपरांत प्रतिदिन भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा। हरीश सैनी ने जानकारी देते बताया कि मण्डल द्वारा कई तरह के जन कल्याण से जुड़े कार्य भी करवाए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here