नोटबंदी को लेकर कांग्रेस ने शहर में  रोष प्रदर्शन करके मोदी व बादल के जलाए पुतले

congress-02
Report By:- Lal Ji Choudhary (Hoshiarpur)
गढ़दीवाला: हल्का उडमुड टांडा  विधायक व उप प्रधान कांग्रेस कमेटी पंजाब संगत सिंह गिलजियां की अध्यक्षता में गढ़दीवाला में कांग्रेस वर्करों के पदाधिकारियों द्वारा नोटबंदी करके बैंको द्वारा की जा रही खज्जल खवारी खिलाफ शहर में रोष मार्च करके कैपटिल बैंक के सामने मेन रोड पर मोदी सरकार व बादल सरकार के खिलाफ जमकर  नारेबाजी व जाम लगाकर पुतले जलाए गए। इस मौके विधायक संगत सिंह गिलजियां ने कहा कि बैंको में से अपने पैसे निकलवाने के लिए आम जनता को लाइनों में खड़े होना पड रहा है मोदी सरकार द्वारा वेसमझी व जल्दवाजी से लिए गए फैसले के साथ देश के लोगों भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। लोग पैसे लेने के लिए लाइनों में खडे हैं अपने पैसे लेने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बडे बडे चैनलों व अखबारों में लोगों को गुमराह करने के लिए ब्यान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान, दुकानदार, मजदूर से छोटे कारोबार तवाह होने के कंगार पर है। लोग सुबह 5 बजे बैंकों के आगे लाइने लगाकर अपने पैसे लेने के लिए खडे रहते हैं, जब बारी आती है तो कैश खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों को राहत देने की बजाय लाइने में खड़े करके अच्छा दिन ला दिए  हैं।इस मौके विधायक संगत सिंह गिलजियां द्वारा पंजाब नैशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पीछे से कैश कम आने के लिए हमें भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और आने वाले दिनों में में कैश आने से यह समस्या में सुधार आने की उम्मीद है। इस मौके संगत सिंह गिलजियां ने चेतावनी दी है कि कुछ दिनों में जेकर सरकार द्वारा नोटबंदी का हल न किया तो आने वाले दिनों टांडा में कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ मिलकर संघर्ष का विगुल बजा दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके जोगिंदर सिंह गिलजियां, ब्लाक प्रधान कैप्टन बहादुर सिंह, यूथ ब्लाक प्रधान विक्रमजीत सिंह विक्कर, यूथ वाइस प्रधान अचिन शर्मा, दीप सिंह पिंकी, जोगिंदर सिंह भाना, तरसेम सिंह, अजीत सिंह धुक्का, परमानन्द भाटिया, ब्लाक प्रधान महिला विंग शशि बाला, शहरी प्रधान सरोज मन्हास, पवन सलारिया, यूथ आगू अरमिंदर सिंह, शहरी प्रधान जसविंदर सिंह जस्सा, दलजीत सिंह गिलजियां, संमती मैंबर हरविंदर सिंह सरांई, सर्वजीत सिंह साबी, किशन लाल वैद्य, बलवीर सिंह, गुरदेव सिंह दारापुर, सूबेदार रेशम सिंह, दविंदर सिंह बलदेव सिंह भारी संख्या में कांग्रेस वर्कर उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here