सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में श्री दशमेश अकादमी के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जिले के सबसे बढिय़ा नतीजे देने वाली जालंधर रोड स्थित श्री दशमेश अकादमी के विद्यार्थियों ने 12 वीं सी.बी.एस.ई. की परीक्षाओं में तो जिले में परचम लहराया ही था की आज दसवीं की परीक्षा के नतीजे आते ही एक बार फिर अकादमी में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। श्री दशमेश अकादमी की छात्रा हर्षिता सुपुत्री डा. सुनील कुमार और कमलजीत कोर सी.बी.एस.ई. 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अकादमी के कद और ऊंचा कर अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी अकादमी में 10वीं परीक्षा के लिए गणित, साइंस व इंग्लिश के विषयों में कोचिंग प्रदान की जाती है।

Advertisements

इसके अलावा जिला वन विभाग के अधिकारी सरदार युगराज सिंह व हरप्रीत कौर कि पुत्री सैमरीन कौर ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अकादमी में दूसरा स्थान और अरमिन सहगल ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अकादमी में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा लवलीन कौर ने 88 प्रतिशत, अमनप्रीत कौर ने 85 प्रतिशत, प्रीतिका विज ने 83 प्रतिशत, करण धीर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व अपने अध्यापकों का मान बढ़ाया। इस मौके पर सैमरीन कौर के माता ने उसका मुंह मीठा करवाया और शुभकमनाएं दी। इस दौरान अकादमी के सी.ई.ओ. गुरसेवक कौर ने अपने अध्यापकों प्रो. निवेदिता शर्मा (साइंस), प्रो. शिल्पी (गणित) प्रो. गगनदीप कौर (इंग्लिश) को बहुत-बहुत बधाई दी और भविष्य में अच्छे नतीजे के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here