हरमनजोत, इकनूर और हरमिंदर कौर ने चमकाया श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल का नाम, प्रदेश में पाया 6वां, 10वां व 13वां रैंक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन होशियारपुर की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हरमनजोत कौर पुत्री परमजीत सिंह/बिंदू बाला ने 650 में से 643 अंक (98.92 प्रतिशत) प्राप्त करके प्रदेश में 6वां और जिले में पहला स्थान पाया। इसके अलावा इकनूर कौर पुत्री भूपिंदर/कुलविंदर कौर ने 650 में से 639 अंक (98.31 प्रतिशत) हासिल करके प्रदेश में 10वां रैंक व हरमिंदर कौर पुत्री सरबजीत सिंह/मनप्रीत ने 650 में से 636 अंक (97.85 प्रतिशत) हासिल करके प्रदेश में 13वां रैंक हासिल करके स्कूल, अध्यापकों, अभिभावकों और शहर का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी की तरफ से हरप्रीत चावला, अभय सिंह व प्रिंसिपल हरप्रीत कौर ने बच्चों की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी और अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेकर इसी प्रकार बढिय़ा परिणाम लाकर स्कूल व शहर का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

Advertisements

इस दौरान बातचीत में हरमनजोत ने कहा कि उसका लक्ष्य जज बनने का है और वो इसके लिए पूरी मेहनत करेगी। इकनूर का कहना है कि वह सी.ए. बनना चाहती है तथा हरमिंदर कौर ने कहा कि वो भी सी.ए. बनना चाहती है और इसके लिए वे कड़ी मेहनत करेगी। इस मौके पर अध्यापिका बलविंदर कौर, परमिंदर कौर व हीना आदि ने भी बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य केलिए उन्हें शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here