सरकारी मॉडल स्कूल तलवाड़ा: छात्रा निशा तथा कोमल की उपलब्धि से गौरवांवित हुए तलवाड़ा

होशियारपुर/तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा/प्रवीन सोहल। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सरकारी मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-2 तलवाड़ा की दो छात्राओं ने जिले व प्रदेश में स्थान हासिल करके स्कूल को चार चांद लगा दिए हैं। स्कूल के मुख्य अध्यापक राज कुमार ने बताया कि निशा रानी सुपुत्री विनोद कुमार ने 643 अंक तथा कोमल सुपुत्री विनोद कुमार ने 635 अंक प्राप्त करके पंजाब की मैरिट सूची में 6वां तथा 14वां रैंक प्राप्त किया है।

Advertisements

निशा रानी ने पंजाब में 6वां रैंक प्राप्त करके होशियारपुर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक राज कुमार ने निशा रानी तथा कोमल को स्कूल में सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक, रवि शारदा, विरेन्द्र सिंह, बलविंदर सिंह, रघुवीर सिंह, श्रीमती हरमीत कौर, नवकिरण, किरन बाला, बसाखा सिंह, हरकमल सिंह, अलका, रजनी रानी, सुषमा कुमारी तथा अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर निशा रानी ने बताया कि वह आई.पी.एस. अधिकारी बनना चाहती है तथा कोमल ने बताया कि वह आई.आई.टीअन बनना चाहती है।

मुख्य अध्यापक राज कुमार ने स्कूल के इतने शानदार परिणाम का श्रेय स्कूल के स्टाफ, अभिभावकों के सहयोग तथा विद्यार्थियों की मेहनत को दिया है। इस अवसर पर स्कूल का सारा स्टाफ तथा अभिभावक अति प्रसन्न थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here