कैंसर पीडि़त की मदद को आगे आए सैम, 6 माह का खर्च किया भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भाजयुमो सिटी अध्यक्ष सिमरन सिकंद सैम ने अपने पिता हरपाल टिक्का कबड्डी प्रमोटर की प्रेरणा से लगातार समाज सेवी कार्य करते हुए लोगों की सेवा कर रहे है। सैम द्वारा समाज भलाई के कार्य जैसे कि जरुरतमंद विद्यार्थी को पढ़ाई के लिए फीस, गऊ सेवा, इलाज करवाने में असमर्थ मरीजों के लिए वित्तीय सहायता जैसे समाज भलाई के कार्य किए जाते हैं।

Advertisements

इसी के तहत गांव छांवनी के नजदीकी बूथगढ़ चंडीगढ़ रोड होशियारपुर के 64 वर्षीय बुजुर्ग जोकि एक वर्ष से कैंसर की बीमारी से पीडि़त है और इलाज में अब तक उनका एक लाख रुपए का खर्च हो चुका है तथा हर रोज एक हजार रुपए की मैडिसन का खर्च तथा 15 हजार की कीमोथेरेपी होती है। जिसको सिमरन सिकंद सैम द्वारा छ माह का राशन तथा दवाई का खर्च दिया गया।

उन्होंने कहा कि मुसीबत किसी पर भी आ सकती है और हमें हर एक जरुरतमंद की मदद के लिए आगे आना चाहिए और भविष्य में भी वह इस परिवार की हर संभव सहायता करेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here