उपलब्धि: एन.डी.ए. की परीक्षा में होशियारपुर के आदित्य ने पाया 156वां रैंक

aditya selcted in NDA rank 156

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। एन.डी.ए. की परीक्षा में होशियारपुर के सुखदेव नगर निवासी अदित्य वर्मी द्वारा आल इंडिया मैरिट में 156वां रैंक पाए जाने पर उसके अभिभावकों, रिश्तेदारों, अध्यापकों तथा मोहल्ले में खुशी की लहर है। इस संबंधी अदित्य वर्मी ने बताया कि इस परीक्षा में चार स्टैॅप होते है, पहला रीडिंग, दूसरा एस.एस.बी, तीसरा मैडिकल तथा चौथा मैरिट और रीडिंग, जिसकी तैयारी महाराजा रणजीत सिंह अकादमी के कोच की तरफ से करवाई गई थी।

Advertisements

अदित्य ने बताया कि उनकी रुचि वीडियो गेम्स और दोस्तों के साथ मिलना, उनके साथ अपने विचार सांझा करना अच्छा लगता है। ड्राईंग, सिगिंग, डांस तथा कभी-कभी कुकिंग का भी शौक है। उसने बताया कि उसने जेम्स कैब्रिज स्कूल होशियारपुर से दसवीं तक शिक्षा हासिल की है तथा मोहाली में बारहवीं की शिक्षा प्राप्त की। उसने बताया कि वह बचपन से ही फौज का अधिकारी बनना चाहता था और वह अपना सपना पूरा करने में कामयाब रहा है और भविष्य में और भी मेहनत से आगे बढ़ेगा। इस मौके पर आदित्य के पिता सरबजीत सिंह व अंजू डोगरा ने अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बेटे ने उनका नाम रोशन किया है तथा इससे बढक़र और बड़ी बात क्या हो सकती है कि उनका बेटा देश सेवा के लिए आगे आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here