पक्षियों के लिए 11 दिनों में 1100 घरों में कटोरे बांटने का लक्ष्य: ऋषि कुमरा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। विकास कुमरा वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से मीडिया प्रभारी गोपी भगोवलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी ने बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए 1100 घरों में पक्षियों के पानी पीने के लिए मिट्टी के कटोरे भेंट किए जाएंगे ताकि वे उन्हें भर कर अपने-अपने घरों की छतों पर रखें तथा पक्षियों को गर्मी से राहत मिल सके।

Advertisements

इस दौरान सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि कुमरा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोसायटी की तरफ से 1100 लोगों को मिट्टी के किटोरे वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिमला पहाड़ी चौंक से कटोरे बांटने की शुरूआत हो चुकी है जोकि अब तक 101 घरों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विजय बर्तन भंडार कच्चा टोबा ने इन कटोरे को दान किया तथा इसी प्रकार शहर के दानी सज्जनों की मदद से 11 दिनों में 1100 किटोरे बांटने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर चंदन चौधरी, संजीव शर्मा, कृष्ण, दिव्य कपूर, लक्की, मनप्रीत सिंह, मनदीप आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here